![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़ नेटवर्क/ भंडारा प्रतिनिधि
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर माननीय संजयजी सावकारे पालकमंत्री भंडारा जिल्हा इनके हाथो से रेडक्रॉस के अध्यक्ष, जिल्हाधिकारी डॉक्टर संजय जी कोलते, पोलीस अधीक्षक नुरुल हसन, DHOडॉ मिलिंद सोमकुंवर, C S डॉ दीपचंद सोयाम चेअरमन डॉक्टर अशोकराव ब्राह्मणकर, उपाध्यक्ष डॉक्टर चंद्रमोहन गुप्ता इनके प्रमुख उपस्थिती मे तथा सेक्रेटरी डॉक्टर नितीन तुरसकर इनके सहयोग से भंडारा के रक्तदूत, शतकवीर प्रीतमकुमार राजाभोज
के साथ ही राजूभाऊ खवसकर साहित्यिक, हेमंत चंदावसकर, श्रीमती मीरा भट, सेवकरामजी शाहू, रविशंकरजी साकोरे,शुभम भेदे आदी को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र देकर सन्मानित किया गया.
जिल्हा आरोग्य विभाग जिल्हा परिषद भंडारा, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिल्हा शाखा भंडारा की ओर से भारत सरकार द्वारा आयोजित शिकलसेल, थॅलेसेमिया पंधरवडा को विशेष जनजागृती करनेवाले, रक्तदान तथा आसगाव बाढग्रस्तों को विशेष सहायता मदत करने वाले रेडक्रॉस सेवकों को सन्मानित कर पालकमंत्री की ओर से शुभकामना दी गई.