



इंडियन हैडलाइन न्यूज़ नेटवर्क
सेवानिवृत्त वरीय प्रबंधक ग्रामीण बैंक, आल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स आॉर्गेनाईजेशन के पूर्व राष्ट्रीय सचिव, बीएमएस के वरिष्ठ नेता तथा केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कटिहार के अशोक कुमार चौधरी को अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा द्वारा संगठन का वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
इस मनोनयन की जानकारी देते हुए अशोक चौधरी ने मुख्य संरक्षक श्रीपाद येसो नाईक, केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार, श्रीप्रकाश जायसवाल, भुत पूर्व केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय संरक्षक प्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक, प्रदीप भाई जायसवाल, एवं राष्ट्रीय संरक्षक अशोक जायसवाल, इन्दौर, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकिशोर पापा मोदी, अम्बाजीगोई , राष्ट्रीय संयोजक अटल कुमार गुप्ता, कोयंबटूर, राष्ट्रीय महासचिव शैलेन्द्र जायसवाल अधिवक्ता, दिल्ली , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ जायसवाल, मुंबई राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा अनुपमा जायसवाल, विधायक उत्तर प्रदेश के प्रति आभार प्रकट हुए कहा कि महासभा ने जिस विश्वास के साथ मुझे वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ समाज के युवक युवतियों के मध्य तकनीकी, व्यवसायिक तथा उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता तथा प्रोत्साहन अभियान चलाने का दायित्व प्रदान किया है उस दिशा में पुर्ण निष्ठा और तत्परता से कार्य करते हुए समाज के सभी तबकों के उत्थान हेतु बिना किसी राग द्वेष के काम करूंगा. श्री चौधरी ने आगे कहा कि अभी हमारा समाज विभिन्न हिस्सों में बंटा हुआ है जिससे उसे उचित राजनीतिक व सामाजिक पहचान नहीं मिल पाता है अतः उसे स्थानीय, प्रादेशिक तथा राष्ट्रीय स्तर पर संगठित कर एकजुट करने की दिशा में कार्य करेंगे.
अशोक चौधरी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर मुंबई के पल्लवी रानी, सुबोध चौधरी, कलबुर्गी के राहुल आननू, श्रेया चौधरी, बैंगलोर के अशोक चौधरी, नोएडा के परितोष चौधरी, पंकज कुमार चौधरी, दिल्ली के दीपक चौधरी, मोहिउद्दीन नगर के प्रकाश नारायण चौधरी, मुजफ्फरपुर के मनोज जायसवाल, पटना के सुधीर चौधरी, डॉ मनीष जायसवाल, कोलकाता के गणेश जायसवाल, रांची के रविन्द्र चौधरी, हाजीपुर के अशोक कुमार गुप्ता, मुकेश जायसवाल, कटिहार के सीमा चौधरी, मनोज चौधरी आदि ने बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया और कहा कि इनके नेतृत्व में महासभा अपने संगठन को मजबूत करने में कामयाब होगा.