
राजनैतिक द्वेष को पीछे छोड़कर शहर के विकास की रहेंगी प्राथमिकता पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल गोंदिया जिले में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कॉग्रेस पक्ष को ताकत देने का कार्य किया सांसद डॉ. प्रशांत पडोले गोंदिया नगर के सभी प्रभागों में बिना किसी भेदभाव के साफ-सफाई एवं बुनियादी जरुरतों को करेंगे नगराध्यक्ष सचिन शेंडे
गोंदिया: गोंदिया नगर परिषद चुनाव में विजयी हुए कॉग्रेस-उबाठा गठबंधन के सभी १६ पार्षद एवंम नगराध्यक्ष पद पर कॉग्रेस का परचम लहरानेवाले सचिन शेंडे का शहीद भोला भवन में आयोजित जनआभार सभा में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की अध्यक्षता में भव्य सत्कार किया गया। सभा में प्रमुख रुप से गोंदिया-भंडारा जिले के सांसद डॉ. प्रशांत पडोले, गोंदिया जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुर्व विधायक दिलीप बन्सोड, उबाठा जिलाध्यक्ष पंकज यादव, जिला महिला कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष वंदनाताई काळे, जिला कॉग्रेस सेवादल अध्यक्ष जमील खान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, कॉग्रेस कार्यकर्ताओं के समर्पण और कड़ी मेहनत ने नगर पालिका चुनाव में महत्वपूर्ण भुमिका निभाते हुए न सिर्फ नगराध्यक्ष पद पर सचिन शेंडे को विजयी बनाने का कार्य किया है अपितु १४ पार्षद चुनाकर लाने का पराक्रम भी उन्होंने दिखाया है। क्षेत्र के मतदाता ने कॉग्रेस द्वारा प्रस्तावित १७ सुत्रिय नगर सुधार कार्यक्रम पर विश्वास व्यक्त करते हुए अपना फैसला सुना दिया है। अब उन सभी विकास कार्यों को मुर्तरूप देने का कार्य दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी के सहयोग से गोंदिया के नागरीकों का जीवनमान सुधारने की दृष्टि से शीघ्र प्रारंभ किया जायेंगा। इस पुरे अभियान में नगराध्यक्ष पद पर जरूर कॉग्रेस प्रत्याशी सचिन शेंडे को विजय प्राप्त हुई है, किंतु पार्षदों के चुनाव में कुछ सीटे नजदिकी मुकाबले में हार जाने का दुख निश्चित रूप से हमारे मन में रहेंगा। इस चुनाव में कॉग्रेस के जो प्रत्याशी पराजित हुए है, उन्हें किसी भी प्रकार का अफसोस करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अपने प्रभागों में उन्होंने पुरी ताकत से कॉग्रेस गठबंधन को मजबुती देने का अधिकतम प्रयास किया है। हारे हुए सभी प्रत्याशियों को अपने प्रभागों में जनता के बीच पुरी ताकत से काम करने हेतु जुट जाने का आव्हान भी पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने किया।
प्रमुख अतिथी स्वरूप उपस्थित सांसद डॉ. प्रशांत पडोले ने कहा कि, गोंदिया जिले में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कॉंग्रेस पक्ष को ताकत देने का कार्य किया है और उन्ही की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि, आज न सिर्फ गोंदिया बल्कि सालेकसा और गोरेगांव में भी कॉग्रेस का नगराध्यक्ष भारी मतों से चुनकर आया है। सालेकसा और गोरेगांव में तो कॉग्रेस को तो बहुमत प्राप्त हुआ है, जिसमें गोपालदास अग्रवालजी की बहुत बड़ी भुमिका देखने को मिली है। उन्होंने नगराध्यक्ष सचिन शेंडे व सभी विजयी पार्षदों का अभिनंदन करते हुए उनसे जनता की उम्मीद पर खरा उतरने का आव्हान किया।
जिला कॉग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुर्व विधायक दिलीप बन्सोड ने कहा कि, कॉग्रेस में गोपाल भैया का कद इतना बड़ा है कि, उनके प्रभाग से पुरे जिले में कॉग्रेस में हलचल देखने को मिल रही है और उनके काँग्रेस में आने के पश्चात जो संगठन मृतप्राय सा हो गया था, आज उसी काँग्रेस संगठन ने पुरे जिले में पंजा निशान को एक अलग पहचान देने का काम कर दिखाया है। तिरोडा से गोंदिया तक पानी पहुँचाने के लिए आवश्यक हर संभव प्रयास कर जल्द ही गोंदिया के नागरिकों को २४ घटे पीने का पानी उपलब्ध हो सकेंगा यह विश्वास भी उन्होंने इस अवसर पर व्यक्त करते हुए नगराध्यक्ष सचिन शेडे व सभी विजयी पार्षदों का अभिनंदन किया।
उबाठा जिलाध्यक्ष पंकज यादव ने अपने संबोधन में कहा कि, काँग्रेस उबाठा गठबंधन को लेकर शुरुआत में मतदाता के मन में असमंजस की स्थिती थी, किंतु पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कड़ी मेहनत कर चुनाव परिणाम गठबंधन के पक्ष में तब्दील करने में सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण भुमिका निभाई है। आज गठबंधन के नगराध्यक्ष के साथ १६ पार्षद चुनकर आए है, जो शहर विकास में पुर्व विधाय गोपालदास अग्रवाल में कार्य करेंगे। उबाठा पक्ष की ओर से कॉग्रेस पार्टी को प्रत्येक नितीगत मामले 2 संपूर्ण समर्थन रहेगा।
नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष सचिन शेडे ने अपने संबोधन में सभी का आभार मानते हुए बिना किसी भेदभाव के पुरे गोंदिया नगर के सभी प्रभागों में साफ-सफाई एवं बुनियादी जरूरतों को पूर्ण करने का भरोसा जतलाया। उन्होंने आगे कहा कि, कॉग्रेस पार्टी ने उनके जैसे सामान्य कार्यकर्ता को नगराध्यक्ष पद पर चुनवाकर बहुत बड़ी उपलब्धी प्रदान की है, जिसके लिए वे सदैव पक्ष एवं पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रति कर्तव्यशिल रहेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के सचिव अमर वऱ्हाड़े, पुर्व प्रदेश कॉग्रेस सचिव सीए विनोद जैन, शहर कॉग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी, वरिष्ठ काँग्रेसी कुरमराज चौव्हान, जिला किसान कॉग्रेस अध्यक्ष जितेश राणे, कृउबास सभापति राजकुमार (पप्पु) पटले, जिला कॉग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक (गप्पु) गुप्ता, पुर्व शहर काँग्रेस अध्यक्ष जहीर अहमद ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए नगराध्यक्ष सचिन शेंडे व सभी विजयी पार्षदों का अभिनंदन किया।
सत्कार समारोह एवं जनआभार सभा का कुशल संचालन वरिष्ठ कॉग्रेस नेता अपूर्व अग्रवाल एवं आभार प्रदेर्शन शहर काँग्रेस मनोज पटनायक ने किया।
सभा में गठबंधन के सभी १६ विजयी पार्षदों अमर केवलदास रंगारी, ज्योती राजु फुंडे, चंद्रकुमार आत्माराम चुटे, सुनिल देवाजी भालेराव, संध्या उत्तम यादव, पंकज सुंदरलाल यादव, दिपा सुनिल सहारे, रुपेश विजयकुमार नशिने, संगीता अशोक गुप्ता, दीपिका देवा रुसे, बेबिनंदा योगेश बन्सोड, दुर्गा सुनिल तिवारी, राकेशसिंग अंगदसिंग ठाकुर, क्रांतीकुमार शिवकुमार जायसवाल, शिलु राकेशसिंग ठाकुर, विजय गणपत रगडे का सत्कार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, सांसद डॉ. प्रशांत पडोले, जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष दिलीप बन्सोड, नगराध्यक्ष सचिन शेंडे एवं सभी वरिष्ठ काँग्रेसियों की उपस्थिती में शाल-श्रीफल व नारीयल भेंट कर किया गया एवं उनके यशस्वी कार्यकाल की कामना की गई।
प्रमुख रुप से वरिष्ठ कॉग्रेसी सुरेश चौरागड़े, विजय बहेकार, सुनिल तिवारी, देवा रुसे, बलजीतसिंग बग्गा, शिव नागपुरे, शैलेश जायसवाल, आलोक मोहंती, अरुण दरयानी, जिला युवा कॉग्रेस अध्यक्ष बाबा बागडे, ललिता यादव, सायली वाघमारे, पुर्व नगराध्यक्ष आशाताई पाटील, सुनिता माहुरे, शीतल गुप्ता, संजु माने, श्रीकांत चांदुरकर, अंकीत जैन, शिनु राव, इकबाल भाई, रुपाली उके, आकांक्षा जायसवाल, सुदर्शना वर्मा, सेवंता बिसेन, खलील पठान, लोकेश रहांगडाले सहित अनेक कॉंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।







Total Users : 880447
Total views : 6484694