
गोंदिया: गोपालदास अग्रवाल की प्रमुख उपस्थिती एवं शहर काँग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी की अध्यक्षता एवं प्रफुल अग्रवाल की विशेष उपस्थिती में संपन्न हुई, जिसमें पार्षद राकेश ठाकुर को सर्वसम्मती से गोंदिया नगर परिषद में कॉंग्रेस का पक्ष नेता चुना गया। आयोजित सभा में नगराध्यक्ष सचिन शेंडे एवं कॉग्रेस पक्ष के सभी विजयी पार्षद उपस्थित रहे। जिनमें अमर केवलदास रंगारी, ज्योती राजु फुंडे, चंद्रकुमार आत्माराम चुटे, सुनिल देवाजी भालेराव, संध्या उत्तम यादव, रुपेश विजयकुमार नशिने, संगीता अशोक गुप्ता, दीपिका देवा रुसे, बेबिनंदा योगेश बन्सोड, दुर्गा सुनिल तिवारी, राकेशसिंग अंगदसिंग ठाकुर, क्रांतीकुमार शिवकुमार जायसवाल, शिलु राकेशसिंग ठाकुर, विजय गणपत रगडे उपस्थित थे।
इस अवसर पर सभी को ध्यान प्रेषित करते हुए राकेश ठाकुर ने कहा कि, उनके नेता पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने उन्हें जो जिम्मेदारी प्रदान की है, वे उसका पुरी सत्यनिष्ठ एवं कर्तव्यदक्षता के साथ पालन करते हुए कॉंग्रेस पक्ष नेता की सभी जिम्मेदारीयों को सभी के सहयोग से निभाने का प्रयास करेंगे।





Total Users : 880447
Total views : 6484694