![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
तुमसर/ तुषार कमल पशिने
क्षत्रिय मरठा कलार समाज के मेधावी छात्र छात्राओं, खिलाड़ियों एवं प्रतिभा संपन्न युवक . युवती एवं प्रतियोगी जनों का सम्मान समारोह अखिल भारतीय क्षत्रिय मरठा कलार समाज बहुउद्देशीय महासंघ . नागपुर द्वारा कलार समाज के मेधावी विद्यार्थी, जिन्होंने मार्च . अप्रैल 2023 में ली गई सभी बोर्डों की कक्षा . 12वीं की परीक्षा 60 परसेंट या इससे अधिक अंकों से तथा कक्षा . 10वीं की परीक्षा 60 परसेंट या इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण की हैए तथा वे छात्र प्रतियोगी जिन्होंने वर्ष 2022.23 में डॉक्टरेट; पीएचडी , यूपीएससीए पीएससी एवं पीएचडी की परीक्षा में सफलता पाई है और ऐसे प्रतियोगी जिन्होंने खेलकूद और सांस्कृतिक क्षेत्र में राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर सफलता पाई हैए ऐसे प्रतिभाशाली विजेताओं को अखिल भारतीय क्षत्रिय मरठा कलार समाज बहुउद्देशीय महासंघ. नागपुर की ओर से सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मा. डाॅ नरेंद्र भुसारी, प्रसिध्द मोटिवेटर 10वी 12वी के बाद क्या इनका करीयर गायडेन्स मार्गदर्शन तथा असिस्टंट पोलीस इंस्पेक्टर अमोल दिलिप दोंड इनका प्रिवेंशन आॅफ सायबर क्राईम और इमोशनल इंटेलिजेन्स पर मार्गदर्शन करेंगे। यह कार्यक्रम्र 8 वी से लेकर पोस्ट ग्रज्युएट लोंगो के लिये तथा पालक वर्ग के लिये है। यह कार्यक्रम्र आपको भविष्य में होने वाले नुकसान से बचायेंगा। इसलिये कृपया सभी विद्यार्थी एवं सम्मान प्राप्त करने वाले कार्यक्रम मे अवश्य उपस्थित एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये।
समारोह कार्यक्रम दिनांक 02.जुलाई.2023, रविवार समय : दोपहर 12.00 बजे कार्यक्रम स्थल जवाहर वस्ती गृह, लाॅ काॅलेज चौक, सिविल लाईन नागपुर
विनीत:-
महेंद्र नामदेवराव डोहारे अध्यक्ष धर्मेंद्र शिवदयाल फुलवारस, चिव अखिल भारतीय क्षत्रिय मरठा कलार समाज बहुउद्देशीय महासंघ, नागपूर क्षत्रिय मरठा कलार महिला मंडल, नागपूर युवा संघटन, नागपूर