![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रतिनिधी/ तुषार कमल पशिने
आईका एसोसिएशन कलाल, कलवार, कलार महासभा राष्ट्रीय महासम्मेलन हुआ संपन्ं
सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान व बलभद्र की पुजा अर्चना कर पदाधिकारियों का हुआ सम्मानित।
संवाददाता दिलीपभाई मेवाड़ा अहमदाबाद / दिल्ली । अखिल भारतीय कलाल कलवार कलार महासभा समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन 17 सितंबर रविवार को दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय कलाल समाज महासभा के अध्यक्ष और देशभर से आये कलाल जयसवाल समाज के नेता शामिल होकर उपस्थित थे। जिसमें समाज के सर्वोच्च नागरिकों का सम्मान किया गया। अखिल भारतीय कलाल, कलवार व कलार समाज महासभा का राष्ट्रीय महाधिवेशन दिल्ली के कश्मीरी गेट तिलोका पार्क में आयोजित किया गया। जिसमें श्री सहस्रबाहु अर्जुन भगवान पूजन एवं बलभद्र जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अर्जुन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पदाधिकारीओं ने समाज के कुल देवता सहस्त्रबाहु अर्जुन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दिप प्रभजित किया गया। उसके बाद में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समाज के सभी लोगों को महिलाओं द्वारा फुलो से स्वागत किया गया। यहां पर महिलाओं में भी काफी उत्साह उमंग दिखाई दिया हैं युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया इसी के साथ ही युवतियों द्वारा नृत्य प्रस्तुति की गई है। जहां काफी उत्साह उमंग दिखाई दी। ओर जिसमें समाज के सर्वोच्च नागरिक कर्म योद्धा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम नेपाल के कलाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेशचंद्र शाह एवं अखिल भारतीय कलाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल कलाल की अध्यक्षता में हुआ तथा इस कार्यक्रम में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, तेलंगाना, कलकत्ता, बिहार, उत्तरप्रदेश, बंगाल सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में कलाल समाज के नेता सहित उपस्थित थे। राष्ट्रीय महासभा अध्यक्ष शंकरलाल कलाल, महासचिव किशोर कलाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनीष राय, उपाध्यक्ष रवि जयसवाल, हरीश कलाल बांसवाड़ा, रमेश आहुवालिया हरियाणा, राष्ट्रीय सचिव हरेश कलाल ( पालनपुर), भावना सुहालका उदयपुर, अरुणा गुप्ता ग्वालियर, ललित समदुरकर, मेवाड़ा कलाल महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश शाह मेवाड़ा शिवगंज, अखिल भारतीय कलाल महासभा गुजरात क्षेत्र महासचिव हितेश कलाल, मेवाड़ा कलाल युवा महासभा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दिलीपभाई मेवाड़ा अहमदाबाद, आईजी रिटायरमेंट मुलचंद पंवार, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल जवाईबांध, मदनलाल मेवाड़ा, गणपतराज मेवाड़ा झीतड़ा, महासभा प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल सोलंकी मुम्बई, पुनमचंद कलाल, रमेशचंद्र कलाल, अमनलाल कलाल, भेरलाल कलाल, दिलीप कलाल सागवाड़ा सहित समाजबंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एक विशेष जकी भी प्रस्तुत की गई। पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें देशभर के कलाल समाज ने लाइव कार्यक्रम देखा।
2 thoughts on “अखिल भारतीय कलाल समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन दिल्ली में आयोजित। नेपाल कलाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कलाल महासभा के अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम.”
Good programe and and good motivational Thougt for Social activities
THANKS
YOUR FEEDBACK