![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
शाखा है अनेक है हम सब ऐक है जय कलार जय कलार जय कलार,!
गोंदिया/ प्रतिनिधि/ समस्त कलार एकता मंच आमगांव रोड फुलचुर गोंदिया में भव्य युवक युवती परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में कलार, कलाल, कलवार, वर्ग के सर्व प्रतिनिधि उपस्थित थे कार्यक्रम के संचालक अध्यक्ष विजय कुमार कावडे ने इंडियन हेडलाइन से बात करते हुए बताया कि सर्वजातीय भारतीय सभी कलार समाज के प्रजाति लगभग 26 लड़के और 11 लड़की। तलाकशुदा और विधवाओं के 7 बेटे-बेटियाँ और उनके माता-पिता उपस्थित थे! माता-पिताने इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने बेटे-बेटियों का परिचय कराया. इस आयोजन में हमने अन्य सभी समूहों से दूल्हा-दुल्हन, लड़के-लड़कियों को आमंत्रित किया इस कार्यक्रम में करीब 300 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. समस्त कलार समाज एकता मंच द्वारा अमरावती नागपुर यवतमाल भंडारा गढ़चिरौली चंद्रपुर बालाघाट गोंदिया एवं लगभग 15 गणमान्य व्यक्तियों का स्मृति चिन्ह का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का समापन शाम 4:00 बजे लंच के साथ हुआ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोसरे कलार मंच से सतीश जी दखने ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया, इस कार्यक्रम में दीपक वालोंदे, भाऊराव जी ऊके, गोपाल हजारे, सुखराम हरडे जी, सुनील के, सुरेश मेश्राम, विवेक भांडारकर, तुषार मानकर, सुनील ऊके, पुष्पा ताई भांडरकर, छाया ताई कोसरकार, नागपुर से दिपक वालोंदे (दिवा) जी, कलचुरी सेना महाराष्ट्र के अध्यक्ष तुषार कमल पशिने, सचिव सन्नी नशिने अन्य समस्त पदाधिकारी गण व सदस्य उपस्थित थे!