![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
महान त्यागी बाबा जुमदेवजी का प्राप्त किया आशिर्वाद बाबा जुमदेवजी की महान कुपा से व्यसनी अनुयायी भी व्यसन मुक्ती की राह पर होते है अग्रसर-पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल
गोंदिया:- 1921 में नागपुर में जन्मे महान त्यागी बाबा जुमदेवजी की जीवनगाथा प्रेरणादायी है। स्वंय भगवान ने उन्हें दर्शन देकर परमज्ञान दिया, जिससे प्रेरित होकर उन्होंने सभी धर्मो से उपर उठकर मानव धर्म की स्थापना की। उन्होंने सामाजिक सुधार के लिये कार्यक्रम चलाये और अंधविश्वास एवंम व्यसन मुक्त समाज की संकल्पना की। आज के आधुनिक युग में जहां शराब का सेवन आम बात है। महान त्यागी बाबा जुमदेवजी के अनुयायी सभी प्रकार के व्यसन से मुक्त हो जाते है, जो व्यसन मुक्ती का कार्य बड़े-बड़े डॉक्टर्स और परिवार के सदस्य नहीं करा पाते, बाबा झुमदेवजी के दिखाए मार्गदर्शन पर निकल पडे श्रऋालु बिना किसी दवाई, इलाज या दबाव व्यसन छोड़ देते है, यह अपने आप में महान त्यागी बाबा जुमदेवजी की ही महान वृ!पा है, एैसे उद्गार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने नवेगांव ;धापे.द्ध में आयोजित सम्मेलन एवंम दु’यम शायरी कार्यक्रम अवसर पर व्यक्त किये। उल्लेखनीय है कि, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से ग्राम सोनपुरी में 5 लाख रूपये की निधी बाबा जुमदेव सभागृह निर्माण हेतु मंजुर हुई है, जिसका निर्माणकार्य प्रगतीपथ पर है। वहीं कार्यक्रम में उन्होने ग्राम नवेगांव में भी बाबा जुमदेव सभागृह निर्माण हेतु 5 लाख रुपये की निधी उपलब्ध कराने की घोषणा की। प्रमुख रुप से देवरी पुर्व सरपंच चांडोरावजी पटले, तालुका भाजपा अध्यक्ष धनलाल ठाकरे, देवरी सरपंच व वृ!उबास संचालक मुरलीधर नागपुरे, भाजपा महामंत्री अर्जुन नागपुरे, जिप सदस्य विजय उईवे!, पस सदस्य हिरामन डाहाट, नवेगांव सरपंच उर्मिलाताई लांजेवार, सोनपुरी सरपंच नटवरलाल जैतवार, निलागोंदी सरपंच सुशिलाताई लिल्हारे, धापेवाडा सरपंच प्रकाश कटरे, डुलीचंद लांजेवार, भाजपा कामगार मोर्चा तालुका अध्यक्ष प्रमोद ठाकरे, नवेगांव उपसरंपच खेमचंद मेश्राम, पुर्व पस सदस्य बाबुलाल पटले, पोलीस पाटील मितेश येळे, तमुस अध्यक्ष महादेव पटले, भाजपा किसान आघाडी जिला उपाध्यक्ष हितेन्द्र ;गुड्डुद्ध लिल्हारे, शाळा व्यवस्थापन समिती अध्यक्ष ज्ञानेश्वर, तुरकर, मुनेश्वर गोंधर्य, मनोहर लिल्हारे, तेजेन्द्र पटले, छत्रपाल नागपुरे, गेंदलाल पटले, प्रल्हाद भोंगाडे, जगदिशप्रसाद श्रीवास्तव एवंम परमात्मा एक युवा समिती व सर्व सेवक/सेविका व नागरीकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।