![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
अमरावती प्रतिनिधि/ राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा , बुद्धिमत्ता एवं सेवाकार्य कें माध्यम सें अनन्यसाधारण कार्य करनेवाले महिलाओं कों ” नारीशक्ती पुरस्कार ” से सम्मानित करने का तथा उनका कीर्तिमान स्थापित कर उन्हे पुरस्कृत करने का कार्य नैशनल कौन्सिल फॉर इन्स्पिरेशन अँड डेव्हलपमेंट ( एनसीआयडी ) , रेडियंट टॅलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड (आरटीबीआर ) एवं रेडियंट एक्सलैन्स अवॉर्ड द्वारा किया जाता है | वर्ष 2030 तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्देशित सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट गोल्स ( शाश्वत विकास उद्देश्य ) कें उद्देशोकों साकार करने कि प्रतिबद्धता एवं ‘ विकसित भारत ‘ कि संकल्पना का सैद्धान्तिक अनुपालन यही रेडियंट टॅलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड ( आरटीबीआर ) के पुरस्कार श्रेणी कि मार्गदर्शिका है | भारत सरकार कें एमएसएमई मंत्रालय एवं मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेअर्स अंतर्गत पंजिकृत वर्ल्ड सेव्हन वंडर्स पब्लिकेशन एवं नैशनल कौन्सिल फॉर इन्स्पिरेशन अँड डेव्हलपमेंट (एनसीआयडी ) द्वारा संचालित रेडियंट टॅलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड ( आरटीबीआर ) यह कीर्तिमान एवं अलंकरण भारत सरकार कें आयएसबीएन ( ISBN ) अंतर्गत प्रकाशित किया जाता है | भारत तथा आशियाई देशो मे आयोजित विभिन्न समारोहो कें माध्यम सें भी यह कीर्तिमान एवं अलंकरण संपन्न किये जाते है | देश कें विभिन्न गव्हर्नर्स , पद्मश्री विजेता , कुलपति , भारतीय सेना एवं वायुसेना कें अधिकारी , साहित्यकार , अभिनेता तथा सुविख्यात खिलाडी एवं व्यक्तिओं द्वारा रेडियंट टॅलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड ( आरटीबीआर ) कि इस पुरस्कार श्रेणी कों गौरवान्वित किया गया है | हाल ही में भारत सरकार कें G-20 सचिवालाय के निदेशक स्तर पर एवं भारत के गव्हर्नर्स द्वारा रेडियंट टॅलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड ( आरटीबीआर ) के इसी पुरस्कार श्रेणी कि सम्मान सराहना कियी गयी है | महत्वपूर्ण है कि , वर्ल्ड सेव्हन वंडर्स पब्लिकेशन कें माध्यम सें आजतक अंतरराष्ट्रीय कीर्तिमान भी स्थापित किए गए है | अत: संपूर्ण देश – दुनिया सें इस कीर्तिमान एवं अलंकरण हेतू इच्छुकगण अपनी असाधारण प्रतिभा , कौशल , बुद्धिमत्ता एवं सेवाकार्य का परिचय देते हुए रेडियंट टॅलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड में ” एक्सलैन्स अवॉर्ड ” तथा ” नारीशक्ती पुरस्कार ” इस पुरस्कार श्रेणी हेतू पंजिकरण करने कें लिए आवेदन प्रस्तुत करते है!
अत: इसी अनुसरन में हाल ही में महाराष्ट्र के अमरावती शहर में संपन्न विशाल समारोह द्वारा प्रत्यक्ष रेमेन मॅगसेसे एवं पद्मश्री पुरस्कार विजेता नीलिमा मिश्रा इनके साथ साथ वर्ल्ड सेव्हन वंडर्स पब्लिकेशन एवं रेडियंट टॅलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड कें फौंडर चीफ एडिटर पदस्थ अंतरराष्ट्रीय कीर्तिमान लेखक एवं भारत सरकार कें पद्मश्री पुरस्कार हेतू नामांकित विश्वविख्यात प्राकृतिक चिकित्सक तथा एनसीआयडी के डायरेक्टर डॉ. क्रांति महाजन , चीफ एडज्यूकेटर ज्यूरी एवं एनसीआयडी के डायरेक्टर डॉ. एस. देवेंद्र तथा मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. गुरतेज सिंग ब्रार ( पंजाब ) , डॉ. विजय वाढई ( पुणे ) , पीस एम्बेसिडर श्री. समिर शेंडे , समाजसेवी श्रीमान रविंद्र वैद्य , श्रीमान यशवंत कुर्वे ( नागपूर ) इनके करकमलो द्वारा अमरावती के सामाजिक क्षेत्र में क्रियाशील कलाल समाज कि विदुषी सौ. रेखाताई पिंप्राळे इस सेवाभावी महिला कों बुनियादी संघर्ष से उभरकर अद्भुत समर्पण , सेवा , प्रतिभा एवं अनन्यसाधारण बुद्धीमत्ता धारण करने के उपलक्ष्य में ” नारीशक्ती पुरस्कार – 2024 ” से सम्मानित किया गया | अमरावती कि समाजशील प्रतिभाशाली नारी के रूप में सौ. रेखाताई पिंप्राळे इन्हें पहचाना जाता है | कलाल समाज कों विकास कि धारा में लाने हेतू अविरत प्रयास करते हुए आजतक महिला उद्यम एवं महिला सक्षमीकरण के संदर्भ में समर्पित कार्य करने हेतू समर्पित महिला के रूप में सौ. रेखाताई पिंप्राळे विख्यात है | महत्वपूर्ण है कि , एक महिला होने के बावजूद इन्होने अपने कार्यालयीन सेवाकाल में मेलघाट इस आदिवासी क्षेत्र में कम्प्युटर साक्षरता का अतुलनिय कार्य किया है तथा गडचिरोली जैसे नक्षल प्रभावी क्षेत्र में भी सरकार कि योजनाओं का प्रचार – प्रसार कर देशहित का अद्भुत साहसी कार्य किया है | इसके साथ साथ सौ. रेखाताई पिंप्राळे द्वारा समाजसेवा के अन्य कार्यक्रमों का निरन्तर आयोजन कर नवीनतम संकल्पनाओं कों सफल किया जाता है | अत: उनकी इसी विशेषता कों मद्देनजर रखते हुए उन्हे ” नारीशक्ती पुरस्कार – 2024 ” इस राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया | इस अवसर पर एनसीआयडी और आरटीबीआर द्वारा सौ. रेखाताई पिंप्राळे इनको अवॉर्ड क्लेम आयडी – ( NCID / NSA -24 / 023 ) यह अन्तरराष्ट्रीय कीर्तिमान तथा अलंकरन प्रमाणपत्र , स्मृतिचिन्ह , गोल्ड-मेडल एवं मेम्बरशिप प्रदान कर अलंकृत किया गया | महिला उद्यम एवं सक्षमता के क्षेत्र में अद्भुत प्रतिभा , बुद्धिमत्ता एवं सेवाकार्य का परिचय देकर देश-दुनिया में नाम रोशन करनेवाली कलाल समाज कि विदुषी सौ. रेखाताई पिंप्राळे इनके चयन हेतू उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है!