![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ तुमसर प्रतिनिधि
अनुसूचित जाति भंडारा जिला के प्रमुख अध्यक्ष श्री सुरेश अनंतरावजी मेश्रामजी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं आपको जन्मदिन की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं……. आने वाला प्रत्येक नया दिन, आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये !
इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे! मान मिले सम्मान मिले,खुशियों का वरदान मिले. क़दम-क़दम पर मिले सफलता,डगर-डगर उत्थान मिले.सूरज रोज संवारे दिन को,चाँद मधुर सपने ले आये,
हर पल समय दुलारे आपको,सदियों तक पहचान मिले इसी प्यार, स्नेह के साथ जन्मदिन की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं…