![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्युज/ गोंदिया प्रतिनिधी
गोंदिया: पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल वे! प्रयत्नों से श्री क्षत्रिय मरठा कलार समाज भवन परिसर में 20 लाख र!. लागत से मैदान गट्टुकरण एवंम सौंदर्यीकरण बांधकाम का भुमिपुजन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल वे! हस्ते, अध्यक्ष क्षत्रिय मरठा कलार समाज विनायक गजघाट की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। ।
इस अवसर पर उपस्थितों को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, क्षत्रिय मरठा कलार समाज वे! उत्थान वे! लिये निरंतर प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने आगे कहा कि, गोंदिया का क्षत्रिय मरठा कलार समाज जागर!कता वे! साथ अपने विकास वे! प्रती प्रयत्नशील रहता है, इस बात का उन्हें हर्ष है। 2005 में उनवे! विधायक रहते सर्वप्रथम समाज भवन वे! निर्माण वे! लिये 5 लाख र!. की राशी उनके द्वारा प्रदान की गई थी और आज एक बार पि!र भवन वे! विकास वे! उनवे! प्रयासों से मंजुर 20 लाख र!. की निधी उपलब्ध करायी गई है। आनेवाले समय में भवन वे! परिसर में स्थित मैदान पर डोम लगाने का कार्य भी उनवे! द्वारा किया जायेंगा, जिससे भवन की उपयोगीता को और बढ़ाया जा सवे!।
कार्यव्र!म वे! अध्यक्ष विनायक गजघाट ने की कहा कि, पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने क्षत्रिय मरठा कलार समाज वे! उत्थान वे! लिये सदैव संरक्षक की भुमिका निभाई है और इस बात वे! लिये समाज उनका सदैव त्र!णी रहेंगा। समारोेह की प्रस्तावना रवि मुंदडा ने रखी। कार्यव्र!म का संचालन अपूर्व अग्रवाल ने किया, जबकी आभार प्रदर्शन समाज वे! सचिव डॉ.वेदप्रकाश चौरागडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाज की ओर से पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल का शाल श्रीप!ल भेंट कर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख र!प से पुर्व नप पार्षद निर्मलाताई मिश्रा, प्रकाश रहमतकर, सचिव डॉ.वेदप्रकाश चौरागड़े, सर्वश्री उपाध्यक्ष तिलक गंगभोज, श्रीधर राउ!त, नंदकिशोर दियेवार, मनोज डोहरे, कमलाकर चौरागडे, सुरेश पिपलेवार, श्रीमती पुजा डाहवे!, कोषाध्यक्ष दुर्गेश गंगभोज, सहसचिव धर्मलाल धुवारे, कमल चौरागडे, सह कोषाध्यक्ष श्रीरामचंद डोहरे, महिला अध्यक्ष धनश्री पालेवारे, महिला सचिव रेखा चौरागडे, नवयुवक अध्यक्ष रजत धुवारे, नवयुवक अध्यक्ष वु!.अलिशा कावडे, निताताई धपाडे, धर्मेन्द्र डोहरे, संतोष चौरागडे, रामेश्वर धुवारे, दामोदर धुवारे, सुधीर बिजेवार, डॉ.तिलकतचंद धुवारे व समाज वे! गणमान्य नागरीक बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।