![Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://indianheadline.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
इंडियन हैडलाइन न्यूज़/ भोरगढ़ प्रतिनिधि
प्रगति शील मरठा कलार समाज भौरगड की तत्वधान में विगत दिनांक 13 नवम्बर 2024 को ग्राम भोरगढ़ जिला बालाघाट में समाज के आराध्य देव, राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती एवं दिपावली मिलन समारोह का आयोजन अत्यंत भव्य और विशाल रूप में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसके पश्चात भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी के जयंती आयोजन एवं दिपावली मिलन संपन्न किया गया । सामाजिक कार्यकर्ता धनेन्द्र धुवारे भोपाल ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत सभी महिला पुरुष ने एक दूसरे की दीपावली की और भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी जयति की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए नजर आए जिसमे कही छोटे बड़े के सादर प्रणाम करते तो एक दूसरे को गले मिलकर बधाई प्रेषित करते हुए दिखाई दिए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि: माननीय नोहर सिंग डोहरे अध्यक्ष मरठा कलार समाज, बालाघाट।
कार्यक्रम के अध्यक्षता: माननीय कविता चंदन लाल बिजेवार, जनपद पंचायत समिति खैरलांजी, मा. देवेंद्र जी बारेवार, सरपंच ग्राम पंचायत भोरगढ़। विशिष्ट अतिथि,मा. नरेंद्र जी धुवारे, राष्ट्रीय प्रचारक, कलार समाज बालाघाट, मा. नीलू जी पीपलेवार, महासचिव, मराठा कलार समाज बालाघाट, मा. संजू बाबा जी धुवारे बालाघाट, मा. ममता जी पीपलेवार, महिला समिति अध्यक्ष, मराठा कलार समाज बालाघाट, मा. मीना जी धुवारे, बालाघाट।
प्रमुख अतिथि: माननीय मुकेश चंद्र जी जैमी, अध्यक्ष, मराठा कलार समाज, रामपायली, माननीय टेकलाल साव जी पालेवार, रामपायली,माननीय धनीराम जी चौरावार, समाजसेवी, कुम्हली।माननीय चित्रकला समरत जी सोनवाने, उप सरपंच, लीलामा।मा. लालचंद जी बारेवार, वरिष्ठ शिक्षक, डोगरमली। रहे सभी अतिथि का प्रगति शील मरठा कलार समाज समिति भौरगढ़ द्वारा स्वागत वंदन किया गया। कार्यक्रम में पधारे गए सभी अतिथियों ने भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की महिमा का गुणगान किया और समाज की एकता एवं प्रगति के संकल्प को दोहराया। ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे, संस्कृति और परंपराओं के प्रति आदरभाव को बढ़ावा देने की बात कही गई।कार्यक्रम में मंच का संचालन: गजेन्द्र चौरगड़े और लक्ष्मण धुवारे द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी समिति के अध्यक्ष: मा. चंदन लाल जी बिजेवार,उपाध्यक्ष: मा. आशीष जी डोहरे,कोषाध्यक्ष: राजेंद्र जी बिजेवार,सचिव:लक्ष्मण जी धुवारे,सचिव: धनेंद्र जी डोहरे सह सचिव: मुकेश जी कावड़े युवा समिति अध्यक्ष: दीपक देवलाल जी डोहरे,उपाध्यक्ष: थानेंद्र बारेवार,कोषाध्यक्ष: योगेश जी धुवारे,सचिव: रामकुमार बिसेन महिला समिति अध्यक्ष: दीपाली अजय बारेवार,उपाध्यक्ष: अल्का धुवारे कोषाध्यक्ष: हिना दिनेश डोहरे, सचिव: रेखा सीताराम बिजेवार सहित अनेक सामाजिक गणमान्यों उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
सुधाकर राऊत, मीडिया प्रभारी, मरठा कलार समाज भोपाल