Search
Close this search box.
जनसेवा हे माझे आद्य कर्तव्य ; जनतेला न्याय मिळवून देणे हीच माझी प्रमुख भूमिका – पंकज एस यादव “अवकाळीचे येणे दुष्काळात तेरावा महिना” रेल्वे ब्रीज का निर्माण कार्य ८ दिन में सुरु करे अन्यथा करेंगे आंदोलन – विधायक विनोद अग्रवाल प्रताप मेमोरियल चेरिटेबल द्वारा ट्रस्ट 10 मई को ग्राम कामठा में भव्य सर्वधर्म सामुहिक विवाह समारोह पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के संयोजन में विवाह की तैयारी शुरू आज हनुमान चालीस का पाठ पत्रकार अमृतलाल (लालु) चरडे यांची पदोन्नती मानवता को जिवित रखने के लिए रक्तदान जरुरी- रक्तदूत प्रीतम राजाभोज.. करडी मुंढरी रस्त्याचे काम कासव गतीने कलार समाज भोपाल के 18 वे स्थापना दिवस समारोह संपन्न सामान्य कावीळ साठी नवजात बालकांना ‘रेफर टू भंडारा’ वैद्यकिय अधीक्षकांचे दुर्लक्ष 
1710993667408
WhatsApp Image 2024-04-12 at 10.41.57_8c08aba1
1710994486762
WhatsApp Image 2024-02-29 at 17.04.28_6ab901dd
mamacha
WhatsApp Image 2023-08-31 at 00.27.18
IMG-20231030-WA0012

पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से ग्राम पांढराबोडी में 5 लाख रुपये लागत से निर्माणाधीन विकास कार्य का भुमिपुजन संपन्न.

प्रतिनिधी/ तुषार कमल पशिने

चुटिया जैसी अराजक-भ्रष्ट परिस्थिती पुरे गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में निलज-सिवनी-माकडी के भी सैकडों किसानों के भुगतान प्रलंबित-पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल

गोंदिया दि.06/09/2023: पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से ग्राम पांढराबोडी में 5 लाख रूपये लागत से मंजुर GES स्कुल-नवेगांव पा.द्ध मरघट पहुॅंच मार्ग सिमेंटीकरण बांधकाम का भुमिपुजन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते, जिप सदस्य शांताताई देशभ्रतार की अध्यक्षता एवंम पंस सदस्य भुवनभाऊ नागपुरे, भाजपा तालुका अध्यक्ष धनलाल ठाकरे, सरपंच झुनकलाल दमाहे, पुर्व पस सदस्य बंडुभाऊ शेंडे, गोंदिया तालुका शासकीय अन्न व नागरी पुरवठा वितरण समिती अध्यक्ष योगराज रहांगडाले, पुर्व सरपंच निर्मलाताई सुलाखे, पुर्व उपसरपंच धुरणलाल सुलाखे, पुर्व सरपंच राजकुमार सुलाखे की प्रमुख उपस्थिती में में संपन्न हुआ। कार्यवक्रम की प्रस्तावना रखते हुए, पुर्व उपसरपंच धुरणलाल सुलाखे ने कहा कि, पांढराबोडी ग्राम में बाजार चौक स्थित माता मंदिर सभा मंडप, गोधन सभामंडप सहित अनेकों रस्ते, विंधन विहीर तथा पेयजल पुर्ती योजना पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से मिली। वर्तमान में आमदार न रहते हुए, उन्होंने दो माह पुर्व ग्राम में 5 लाख रुपये.का सिमेंट रस्ता ओर दो चावडीयां मंजुर करायी। गांव में पोलीस चौकी की स्थापना भी उन्हीं की देन है। निश्चित रुपये से उनके विकास कार्य भरपुर है, लेकिन कभी-कभी ग्रामीण नागरीक आशिर्वाद देने में कमी कर देते है, लेकिन जितना प्रेम उन्होंने गांव से रखा है, हम कोशिश करेंगे कि आनेवाले चुनाव में उनकी जीत में पांढराबोडी ग्राम का सर्वाधिक हिस्सा हो। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, वर्तमान में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र का विकास कागजों पर सिमटकर रह गया है। गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये लाने के व्हॉटसप और फलक बोर्ड लगाता है। हर सडक पर गड्डे दिखाई देते है। तिरोडा रोड से हरिणखेडे पेटौल पंप के पास से, कुडवा-आंबेडकर चौक के बीच ठेकेदारी प्राप्ती के लिये दो 25-25 फिट लंबे सिमेंट रोड बनाकर, वहां जमने लगे पानी से नागरीकों को भारी अडचन है और यह स्थिती आज नही विगत 2-3 वर्षों से बनी हुई है, चुटिया की संस्था के माध्यम से किसानों के धान गायब कर करोडो रूपये डकारने की बात आज सर्व विदित है, लेकिन एैसी ही परिस्थिती निलज, शिवनी, पांढराबोडी के किसानों के साथ चल रही है। हजारों किसानों का धान गायब कर भुगतान के लिये घुमाया जा रहा है, लेकिन बिना रसीद के किसान न कुछ कर पा रहे है! गोंदिया विधानसभा क्षेत्र का विकास भाई-भतीजे-जवाई को ठेकेदारी दिलाकर मलाई रखाने तक ही समिती हो गया है। अब नागरीकों को सही निर्णय लेना है, एैसे उद्गा पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने व्यक्त किये।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुर्व पं स सभापती माधुरीताई हरिणखेडे, उपसरपंच विनोद चौव्हान, ग्राप सदस्य अनिताताई दमाहे, रिनाताई नागपुरे, तमुस अध्यक्ष रंजित नागपुरे, पुर्व उपसरपंच संजय वैद्य, जितेन्द्र ढोमणे, कविताबाई मेश्राम, सिमाबाई साखरे, पारबताबाई दमाहे, गुलाब दमाहे, चंदनभाऊ गजभिये, राजेश मेश्राम, मिताराम लिल्हारे, टुयालाल दमाहे, झनकलाल सुलाखे, भेरचंद आंबेडारे, गंगाराम भुरे, सोमल दमाहे, पुरणलाल लिल्हारे, महेश डहारे, कोमल बावनथडे, चैनलाल गराडे, टोपलाल दमाहे, ओमप्रकाश ढेकवार, कमलेश डहारे, अजबलाल उपवंशी, चोवालाल गराडे, कैलाश सुलाखे, अनदलाल मानकर, किष्णा लिल्हारे, आदित्य नागपुरे, डिंगबर चुलपार, रामभाऊ आंबेडारे, प्रभुलाल दमाहे, रोशन अली सै’यद, होलीराम दमाहे, रुपेश देशभ्रतार, मनोज भुरे, लालचंदा डाहारे, संतोष डाहारे व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Comment

loader-image
BHANDARA GONDIA
2:26 pm, May 12, 2024
temperature icon 34°C
broken clouds
Humidity 36 %
Pressure 1009 mb
Wind 24 Km/h
Wind Gust Wind Gust: 19 Km/h
Clouds Clouds: 73%
Visibility Visibility: 0 km
Sunrise Sunrise: 5:55 am
Sunset Sunset: 6:56 pm

Our Visitor

5 1 1 9 6 6
Total Users : 511966
Total views : 523741